‘कार्तिक पूर्णिमा’ स्टार भारत पर
चैनल स्टार भारत 3 फरवरी से एक नया सीरियल ‘कार्तिक पूर्णिमा’ शुरू करने जा रहा है। जिसका प्रसारण सोमवार से शनिवार रात साढ़े 8 बजे होगा। यह एक ऐसी लड़की पूर्णिमा की कहानी है जो सूरत से तो साँवली है लेकिन वैसे उसमें बहुत गुण हैं। पूर्णिमा अपने पक्के रंग को अपनी माँ का आशीर्वाद मानती है। लेकिन जिस कार्तिक से उसका प्रेम है उसकी माँ को काले रंग से नफरत है। सीरियल में पूर्णिमा का रोल पौलमी दास को मिला है तो कार्तिक का हर्ष नागर को। दिल्ली-नोएडा के रहने वाले हर्ष नागर अब तक कई विज्ञापन करने के साथ कुछ फिल्में भी कर चुके हैं। यहाँ तक सनी लियोनि के साथ भी हर्ष ने हाल ही में एक फिल्म की है। जिससे हर्ष और सनी के बीच इतने मधुर संबंध है कि ‘कार्तिक पूर्णिमा’ के लिए सनी ने हर्ष को बधाई दी। उधर हर्ष भी सनी की तारीफ करते नहीं थकते। ‘कार्तिक पूर्णिमा’ का निर्माण संजोत कौर कर रही हैं, जिन्होंने अपने इस सीरियल की शूटिंग पिछले दिनों अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भी की। हर्ष सीरियल में डॉक्टर की भूमिका में हैं। हर्ष कहते हैं- पहली बार डॉक्टर का रोल करके मैं बहुत खुश हूँ। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। यहाँ तक अपना वज़न भी कुछ कम किया है। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह किरदार दर्शकों को पसंद आएगा।