नेचर से बहुत प्यार है- रीना कपूर
कुछ लोग अपनी बड़े शहरों की आपाधापी की ज़िंदगी में भी प्रकृति के संग जुड़कर किस तरह सुकून से रह सकते हैं इसकी एक मिसाल रीना कपूर भी है। टीवी की चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री रीना कपूर बरसों से अपनी अभिनय की दुनिया में सक्रिय है। रीना इन दिनों स्टार भारत के सीरियल 'राधा कृष्ण' में यशोदा की भूमिका कर रही हैं। लेकिन इससे पूर्व वह राजश्री प्रॉडक्शन के सीरियल 'वो रहने वाली महलों की' से लेकर और प्यार हो गया, शक्ति, देवी, जय गंगा मैया और देखो मगर प्यार से जैसे कई सीरियल कर चुकी है। रीना के बारे में एक खास बात यह है कि वह प्रकृति से बहुत प्यार करती है। इसके लिए वह अक्सर उन जगहों की ओर निकल पड़ती है जहां प्रकृति के खूबसूरत और मनोहर नज़ारे देखने को मिलते हैं। ऐसे स्थानों में वह मध्यप्रदेश के खंडवा तो हर साल जाती है। रीना कहती है- मुझे प्रकृति, नेचर से बहुत प्यार है। मैं अपने पास हरियाली देखने के लिए बेताब रहती हूँ। यहाँ तक मैंने अपने मुंबई के अपने घर की बालकनी में भी एक मिनी गार्डन बनाया हुआ है। मैं पहाड़ों, झीलों, नदियों और झरनों के बीच रहना चाहती हूँ। इसके लिए मुझे देश में कहीं भी जाना पड़े या स्विट्ज़रलेंड मैं वहाँ हमेशा खुश होकर जाऊँगी।