मोना जल्द शादी करने जा रही हैं
पिछले लगभग 16 साल से कई सीरियल और कुछ फिल्मों में लगातार सक्रिय अभिनेत्री मोना सिंह ने अब अपना घर बसाने का फैसला किया है। हालांकि इस मामले में खुद मोना सिंह या उनके परिवार वालों ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्र बताते हैं कि मोना सिंह अब जल्द शादी करने वाली है। मैं मोना से कई बार मिला हूँ। अब 39 साल की हो चुकी मोना को मैंने अक्सर देखा है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी शांत रहती है। अपनी शादी जैसे सवालों को वह हँसकर टाल देती है। इसलिए अब भी वह यह नहीं बता रही कि वह शादी किससे कर रही है और यह शादी कब होगी। लेकिन छन छन कर जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार वह जल्द ही दक्षिण के एक इनवेस्टमेंट बेंकर से जल्द शादी करने जा रही हैं। इसके लिए मोना ने आमिर खान के साथ आ रही अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का काम भी पूरा कर लिया है और अपने अन्य प्रोजेक्ट्स भी वह पूरा कर चुकी हैं। मोना सिंह ने यूं तो कई सीरियल किए हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी की भूमिका से। साथ ही वह 'राधा की बेटियाँ', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'प्यार को हो जाने दो' और 'झलक दिखला जा' जैसे टीवी शो और 'कहने को हमसफर' जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। उधर '3 इडियट्स' और 'अमावस' जैसी कुछ फिल्मों में भी मोना का काम पसंद किया गया।