माधुरी के भी मन भायी वेब सीरीज
डिजिटल दुनिया अब और बड़ी होने के साथ और भी खूबसूरत होने जा रही है। ज़ाहिर है जब धक धक गर्ल और हिन्दी सिनेमा की बेहद शानदार अभिनेत्री जब वेब सीरीज करने के लिए हाँ कह दे तो समझो अब ओटीटी की दुनिया पूरी तरह हसीं होने को है। जी हाँ माधुरी दीक्षित अब जल्द ही नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की वेब सीरीज में एक अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी। इस सीरीज का निर्माण करन जोहर कर रहे हैं। इस सीरीज का अभी नाम तो फ़ाइनल नहीं हुआ है लेकिन यह सीरीज एक ऐसा फेमिली ड्रामा है जिसके इर्द गिर्द रहस्यों का ताना बाना बुना गया है। साथ ही यह सीरीज मनोरंजन की दुनिया के भी कुछ सच दिखाएगी। माधुरी और करन दोनों अपने इस प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं। माधुरी कहती हैं- डिजिटल स्पेस में अपनी एंट्री लेकर मैं बहुत उत्साही हूँ। समय के साथ दर्शक बदल रहे हैं और ओटीटी दर्शकों को वह देने में समर्थ है जो सिनेमा नहीं दे पा रहा।“ उधर करन कहते हैं, हमको नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के लिए माधुरी के रूप में हमारी क्वीन मिल गयी है। माधुरी के साथ अब डिजिटल स्पेस में भी अब जादू चलाने का समय आ चुका है।“ बता दें माधुरी ने इसी बरस मार्च में नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी ड्रामा फिल्म '15 अगस्त' का निर्माण भी किया था। लेकिन अब वह डिजिटल सीरीज में अभिनय करेंगी।