डॉ अंबेडकर की कहानी अब टीवी पर
करीब 20 बरस पहले 'डॉ बाबा साहब अंबेडकर' के नाम से फ़िल्मकार जब्बार पटेल ने एक अंग्रेजी फिल्म का निर्माण किया था। यूं राज्यसभा चैनल के लिए श्याम बेनेगल का 2014 में बनाया 'संविधान' सीरियल डॉ अंबेडकर को लेकर केन्द्रित था। उधर चैनल स्टार प्रवाह के लिए मराठी में भी एक सीरियल 'डॉ बाबा साहब अंबेडकर' के नाम से इन दिनों भी प्रसारित हो रहा है। लेकिन संविधान निर्माता और हर समय राजनीति में छाए रहे डॉ अंबेडकर की जिंदगी पर अभी तक हिन्दी में कोई अलग से सीरियल न होने की बात अक्सर उठती थी। अब एंड टीवी ने इस बात को साकार करने जा रहा है।
चैनल 17 दिसंबर से हिन्दी में 'एक महानायक डॉ बी आर अंबेडकर' के नाम से सीरियल शुरू करने जा रहा है। जिसका प्रसारण रात साढ़े 8 बजे के समय में होगा। स्मृति शिंदे के सोबो फिल्म्स के बैनर तले बन रहे इस सीरियल में 5 बरस के बाल अंबेडकर से लेकर उनके भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी।
अंबेडकर के बचपन की भूमिका में आयुष भानुशाली हैं तो वयस्क अंबेडकर की भूमिका में प्रसाद जवादे निभा रहे हैं। जबकि पिता की भूमिका जग्गू निवंगुणे, माँ की भूमिका नेहा जोशी, भाइयों की भूमिका साउद मंसूरी और अतर खान तथा बहनों की भूमिका तुलसा और वंशिका यादव को मिली हैं। एंड टीवी के बिजनेस प्रमुख विष्णु शंकर कहते हैं- हमें महान नायक डॉ अंबेडकर पर सीरियल प्रस्तुत करते हुए गर्व हो रहा है। मुझे विश्वास है उनकी यह गाथा दर्शकों को पसंद आएगी।