अक्षय फिर जुड़ेगे ‘मास्टरशेफ’ से 

             


                    अक्षय फिर जुड़ेगे 'मास्टरशेफ' से 


स्टार प्लस अपने चर्चित शो 'मास्टरशेफ' का नया सीजन ला रहा है। यह खबर तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। लेकिन अब यह भी बता दें कि चैनल इस शो के इस छठे सीजन में अक्षय कुमार को फिर वापस लाने की तैयारी कर रहा है। अक्षय 'मास्टरशेफ' के पहले सीजन में इसके होस्ट बने थे। चैनल इस बार भी कुछ ऐसा ही करना चाह रहा है। लेकिन यदि ऐसा न हो सका तो 'मास्टरशेफ' में अक्षय इस बार एक सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में तो जुड़ेंगे ही। जिसमें अक्षय अपनी नयी फिल्म 'गुड न्यूज़' को प्रमोट भी करते नज़र आएंगे। यानि अक्षय इस सीजन में इस शो से किसी न किसी तरह जुड़ेंगे जरूर। साथ ही इस बार इसके जज के रूप में विकास खन्ना के साथ रनवीर बरार और विनीत भाटिया होंगे। जबकि पिछले सीजन में विकास खन्ना के साथ कुणाल कपूर और जोरावर कालरा थे। 'मास्टरशेफ' अभी तक अपने प्रतिभागियों के माध्यम से कई एक से एक शेफ दुनिया के सामने ल चुका है।