हॉटस्टार पर 'आउट ऑफ लव'
बीबीसी की सुप्रसिद्द सीरीज 'डॉक्टर फॉस्टर' का रूपान्तरण अब जल्द ही अपने यहाँ हॉटस्टार पर भी देखने को मिल सकेगा। कई पुरस्कारों से पुरस्कृत हो चुकी 'डॉक्टर फॉस्टर' का अब बीबीसी स्टूडियोज ने ही भारतीय संस्करण तैयार किया है, जिसका नाम है 'आउट ऑफ लव'। जिसे तिगमांशु धूलिया और एजाज खान ने निर्देशित किया है। यह सीरीज एक ऐसी डॉक्टर मीरा कपूर की कहानी है जो अच्छी डॉक्टर होने के साथ एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी माँ भी है। लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी में तब भूचाल सा आ जाता है जब उसे पता लगता है कि उसका पति आकर्ष किसी और से प्यार करता है। अपने काम और परिवार को पूरी तरह समर्पित डॉ मीरा के लिए ये पल बेहद नाज़ुक हैं। ऐसे में वह क्या करे, अपने पति को माफ कर दे, यह सब भूल जाये या फिर अपने पति को छोड़ दे। सीरीज का प्रसारण हॉट स्टार पर 22 नवम्बर से होगा। इसमें डॉ मीरा की भूमिका में रसिका दुग्गल हैं और उनके पति बने हैं पूरब कोहली।