अमिताभ से मिलने के लिए सभी बेताब अमिताभ बच्चन आज सिनेमा और टीवी के एक ऐसे कलाकार हैं जो सर्वाधिक लोकप्रिय और सफल होने के साथ हमेशा सभी का आकर्षण बने रहते हैं। अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की शूटिंग मुंबई के जिस फिल्म सिटी में होती है, वहाँ और भी कई फिल्मों और सीरियल की शूटिंग चल रही होती है। जिस दिन अमिताभ वहाँ शूटिंग करते हैं वहाँ का पूरा वातावरण गरमाया सा रहता है। जब वहाँ आसपास हो रही अन्य शूटिंग के कलाकारों को पता लगता है कि सुपर स्टार अमिताभ उनके इतने करीब हैं तो सभी उनसे मिलने उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं। हाल ही में तो सोनी चैनल के ही सीरियल 'तारा फ्राम सतारा' के दो कलाकारों रोशनी वालिया और शाजिल खान की, केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन से मुलाक़ात हो गयी तो वे दोनों खुशी से दीवाने हो गए। असल में 'तारा फ्राम सतारा' की कहानी में ट्विस्ट देते हुए ही यह दिखा दिया कि किसी गलत फहमी में तारा केबीसी के सेट पर पहुँच जाती है। जहां अमिताभ, तारा की प्रतिभा का हौंसला बढ़ाते हैं। रोशनी कहती है- ये मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव था जब मुझे अमिताभ जी से मिलने का सौभाग्य मिला और साथ ही केबीसी की शूटिंग देखने का भी। मुझे तब और भी खुशी हुई जब अमिताभ सर ने कहा कि वह हमारे इस सीरियल को देखते हैं और उन्हें मेरा अभिनय पसंद आ रहा है। अमिताभ जी और मेरे में एक समानता यह है कि वह भी प्रयाग से हैं और मैं भी। लेकिन अमित जी का काम करने का तरीका इतना शानदार है कि वह पूरा शॉट एक ही बार में आसानी से पूरा कर लेते हैं। उधर शाजिल का कहना है कि जब मैंने पहली बार अमिताभ जी को देखा तो मैं काँप रहा था। इतने बड़े लिविंग लिजेंड के साथ काम करना मेरे और रोशनी दोनों के लिए ऐसा अनुभव है जो हमको ज़िंदगी भर याद रहेगा।
अमिताभ से मिलने के लिए सभी बेताब